समाजसेवी संगठन ने जनसमस्याओं को लेकर जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को सौपा ज्ञापन | Samajsevi sangathan ne jansamasyao ko lekar jila panchayat ceo ko sopa gyapan

समाजसेवी संगठन ने जनसमस्याओं को लेकर जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को सौपा ज्ञापन

समाजसेवी संगठन ने जनसमस्याओं को लेकर जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को सौपा ज्ञापन

अस्पताल में एक्सरा मशीन,पोस्टमार्टम   रुम एवं  राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिये मौर अभ्यारण केन्द्र की रखी मांग

झकनावदा (राकेश लछेटा) - मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिवीर के तहत शनिवार को शासकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र प्रांगण झकनावदा में आयोजित हुवा। जिसमें समस्त विभागो के स्टाल लगाकर ग्रामीणजनो की समस्याओं को सुना, व आनलाईन पंजीयन किया। उसी क्रम में देश के समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, अरविंद राठौर, शुभम् कोटडिया, संजय व्यास ने झकनावदा क्षैत्र में राष्ट्रीय पक्षी मौर की संख्या अधीक होने से मौर आये दिन जंगली जानवर की शिकार हो जाते है इस हेतु मोरो की सुरक्षा हेतु मौर अभियारण केन्द्र की मांग रखी व झकनावदा क्षैत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झकनावदा में करीब 36 गाॅव लगते है जिस पर झकनावदा में होने वाली असुविधा एक्सरा मशीन, पोस्टमार्टम हाउस, वाल बाउड्री के लिए पंचायत सीईओ संदीप शर्मा को ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी। इस पर संदीप शर्मा ने बताया की मौर अभ्यारण केन्द्र तो मोरो की संख्या देखकर अति आवश्यक है। इस को हम तत्काल दिखवाते है। साथ ही अन्य सुविधाओं भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही पेटलावद एसडीएम एम एल मालवीय ने बताया की उक्त आयोजन में शाम होते-होते 250 करीब आवेदन प्राप्त हुवे। सभी के निराकरण हेतु सम्बंधी अधिकारीयों को आवेदन दे दीये गये। और जल्द ही सभी का उचित शिकायत होने पर निराकरण किया जावेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News