ग्राम भयड़िया की चोक निवासियो ने ग्राम पंचायत डोबलाझीरी से पृथक कर अन्य ग्राम पंचायतो में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा
अलग नही किया तो शासन की योजनाओ एवं पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिले के ग्राम भयड़िया की चोक के सेकडो निवासी महिलाए-पुरुष एवं बच्चो के साथ मंगलवार दोपहर को कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने ग्राम भयड़िया की चैक को ग्राम पंचायत डोबलाझीरी से पृथक कर अन्य ग्राम पंचायतो में शामिल करने की मांग को लेकर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के नाम तहसीलदार श्री तिलवारे को एक ज्ञापन सोपकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस दोरान उनके साथ ग्राम की महिलाए-पुरुष एवं बच्चे बडी संख्या मे उपस्थित थे।
शासन-प्रशासन की योजनाओ एवं पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे
ग्राम भयड़िया की चोक निवासियो ने सोपे गए ज्ञापन मे बताया कि ग्राम भयडिया की चैकी वर्तमान में ग्राम पंचायत डोबलाझीरी में सम्मिलित है, जो की हमारे ग्राम भयड़िया से 17 किमी की लम्बी दूरी पर है। वहां आने जाने के लिए अलीराजपुर, अकोला होते हुए जाना पडता है। दूरी होने के कारण हमारे ग्रामवासीयों को कई शासकीय कार्यो के लिए वहां बार-बार जाना पड़ता है एवं कार्य भी नही होते है। वहां के सरपंच और सचिव द्वारा तानाशाही कर पिछले 15 सालो से हमारे ग्राम भयडिया को शासन की किसी भी योजनाओं से लाभांवित नही किया जाकर हमारे साथ भेदवाभाव किया जाता है। हमारे ग्राम को हमारे नजदीकी जो कि हमारे ग्राम से लगे हुए ग्राम पंचायत अंबारी अथवा दीपा की चोकी में सम्मिलित किया जाना था, किंतु राजनेतिक कारणों से ऐसा नही किया गया। कई बार इसकी लिखित शिकायत भी की गई किंतु आज तक शासन-प्रशासन द्धारा अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया है। जिससे हम ग्रामवासियो को राहत मिल सके। ग्रामवासीयों ने ज्ञापन मे बताया कि ग्राम पंचायत डोबलाझीरी से हमको पृथक कर ग्राम पंचायत अंबारी अथवा दिपा की चोकी में शामिल किया जाए अन्यथा हम ग्रामवासी शासन की समस्त सुविधाओं, योजनाओं का तथा आगामी त्रिस्तरित पंचायत चुनाव का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। हमारे ग्राम के बच्चो को हम स्कुल नही पहुचायेगे, सामूहिक रूप से ग्राम छोड़कर गुजरात चले जाएंगे, शासन के अधिकारी-कर्मचारीयों को हमारे ग्राम में कार्य करने नही देंगे तथा हमारे ग्राम से रेत की सप्लाई को भी नही होने देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ग्राम पटेल, मदन, भारत, खुमासिंह प्रतापसिह, गिलदार, रामसिंह, प्रदिप, नवलसिंह, कादु, वेस्ता सहित सेकडो ग्रामिणजन उपस्थित थे।
Tags
jhabua
