गंधवानी पुलिस चोर बदमाशों पर अंकुश नहीं लगा पा रही
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - पटवारी अपने कार्यालय से गंधवानी लौट रहे थे तभी ग्राम चुमपिया के पटवारी नितेश चौहान को सोमवार करीबन दोपहर 3 बजे 6 बदमाशों ने दोनों और से घेरकर कटटा दिखाकर लूट लिया पटवारी से 1 हजार नगदी बाइक एवं मोबाइल छुड़ा ले गए पटवारी ने शिकायत पुलिस थाना गंधवानी पर की पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है पटवारी चौहान ने बताया दोपहर को बाइक से गंधवानी आ रहा था रास्ते में चापढिया माल पर मेरी बाइक को ओवरटेक करके तीन अज्ञात बदमाशों ने मुझे रोका मैं पलट कर दूसरी ओर जाने लगा तो उधर से भी बाइक पर तीन बदमाश आए मुझे रोका और कट्टा तान दिया बाइक की चाबी निकाल ली विभागीय बैग में जिसमें शासकीय कागज रिकॉर्ड दो मोबाइल नदी 1000 ले गए गंधवानी थाने पर शिकायत के बाद पुलिस मुझे लेकर मौके पर सर्च करने गई विगत दिनों से रोड पर कई घटना हो गई है घटना हो चुकी लेकिन पुलिस किसी बदमाश को पकड़ नहीं पाई टी आई एनके सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी टीम बनाकर सर्चिंग कर रहे हैं बदमाशों की तलाश लगे हुए हैं थाना प्रभारी ने बताया कि जल्दी से जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा
Tags
dhar-nimad
