भार वाहनों ने तोड़ी नहर मार्ग की कमर | Bhar vahano ne todi nahar marg ki kamar

भार वाहनों ने तोड़ी नहर मार्ग की कमर


भार वाहनों ने तोड़ी नहर मार्ग की कमर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पलासिया से लेकर काली बावड़ी मनावर मार्ग तक की बनी हुई नहर की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई उपरोक्त मार्ग पर अब निकलना भी दूभर हो गया जिसका मुख्य कारण इस मार्ग पर निकलने वाले भार वाहन है टोल बचाने के चक्कर में उपरोक्त मार्ग का उपयोग अब कमर्शियल वाहन वाले कर रहे हैं जिससे रोड पूरी तरह से उखड़ चुका है किसान धर्मेंद्र कुशवाह बाबूलाल कुशवाह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नहर पर बना हुआ मार्ग सुगम और सरल था किसानों को खेतों तक जाने के लिए सुविधा मुहैया हो रही थी लेकिन अब जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं


 अधिक वर्षा भी बना कारण

मार्ग खराब होने में मुख्य भूमिका तो भर वाहन चालकों की है ही साथ साथ इस वर्ष अधिक वर्षा होने से भी जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं स्थिति यह है की जो सफर सेमलदा तक  10 मिनट में तय होता था अब वहां पहुंचने में करीब  30 मिनट से भी अधिक का समय लग रहा है

 किसानों को परेशानी

उपरोक्त मार्ग पर सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ रहा है क्योंकि वह अपनी बैलगाड़ी और अन्य ट्रैक्टर आदि वाहन इस रोड से निकालते थे अपनी उपज लेकर जब वह इस रोड से गुजरते हैं तो गड्ढों के कारण वाहन पलटने का भय भी बना रहता है अब ग्रामीण मार्ग को पुनः दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं गौरतलब है कि नहर पर बना हुआ मार्ग नहर की देखरेख के लिए बना था नियमानुसार इसका व्यवसायिक वाहन उपयोग नहीं कर सकते लेकिन टोल बचाने के चक्कर में बेरोकटोक होकर वाहन यहां से गुजर रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post