घरो घर विराजे विघ्नहर्ता, आज से शुरू हुआ दस दिवसीय गणेश उत्सव | Gharo ghar viraje vighnharta

घरो घर विराजे विघ्नहर्ता, आज से शुरू हुआ दस दिवसीय गणेश उत्सव


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के विधि विधान पूर्वक विघ्नहर्ता श्री गणेश की घरो घर में स्थापना की गई। 

बडवाह में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के 70 वे वर्ष में नागेश्वर मन्दिर से पीतल के गणेश जी का अभिषेक पूजन कर बेंड बाजो के साथ चल समारोह निकाला गया। चल समारोह झंडा चौक एमजीरोड होता हुआ महेश्वर रोड होता हुआ नगर पालिका परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुचा। जहा विघ्नहर्ता की स्थापना के साथ दस दिवसीय चलने वाले उत्सव की शुरुआत हो गई। सुबह से ही दुकानों पर गणेश प्रतिमा खरीदने वाले भक्तजन की भीड़ ढोल ढमाकों के साथ उमड़ पड़ी।

नागेश्वर मार्ग स्थित गोपाल गणेश उत्सव समिति पर्यावरण सरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए इको फ्रेंडली मिट्टी के भगवान गणेश जी की प्रतिमा व आकर्षक मनमोहक झांकी का निर्माण समिति के कलाकारों के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post