प्रधानमंत्री की धर्म पत्नी जशोदाबेन का सम्मान किया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर राठौर समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन का सम्मान धार नगर आगमन पर किया गया। धार राठौर समाज के कार्यक्रम में पधारे श्रीमती जसोदा बेन नरेंद्र मोदी का धार सर्किट हाउस पर समाज के युवा नेता सनी राठौर पीथमपुर राठौर समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण राठौर महासचिवदिनेश राठौड़ सह सचिव मोहनलाल राठौड़ जीतू राठौड़ दीपक राठौड़ आदि ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह पीथमपुर से पहुंचकर भेंट कर सम्मानित किया।
Tags
dhar-nimad