सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम जाजम खेड़ी सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव गांव में आई पंत सीरवी समाज प्रति वर्ष अनुसार सीरवी समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव भादवी बीज उत्साह के साथ मनाया भादवी बीज के पर्व के दिन सुबह आई माता मंदिर में गादीपाठ चढ़ा कर आरती की जिसमें पूरा दिन समाज एकत्रित होकर माता जी के मंदिर पहुंचकर माताजी का पूजन कर गादी पाठ चढ़ाएं वहीं पर बाबा रामदेव जी के (रामदेवरा) का मंदिर पर भी बाबाजी की पूजा अर्चना कर आरती की गांव में गली-गली ज्योत लेकर जुलूस निकाला महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य डीजे पर नाचे आई माता जी के मंदिर पर आरती की समाप्ति किया इस पश्चात छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशालीओं का सम्मान किया
कार्यक्रम में पधारे मुख्यअतिथि नरेंद्र सर कुक्षी वरिष्ठ अतिथि पन्नालाल गुलाठी जगदीश देवड़ा बालीपुर कांतीलाल सतपुड़ा वरिष्ठपंच रूपलाल चोयल समाज के अध्यक्षता नवयुग मंडल अध्यक्ष बसंती लाल चोयल समाज के मुख्यव्यवसाय से जुड़े समाज रत्न का सम्मान देवेंद्र सोलंकी, दिनेश सोलंकी, राजेश चोयल, मोहन चौहान, नाथू लाल सोलंकी सोहन लाल काग आदि सिरवी समाज द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के पश्चात बोलिया भी लगाई और अंत में भोजन प्रसादी का वितरण किया इसअवसर पर सुनील परिहार महेंद्र परिहार संतोष परिहार जगदीश सोलंकी राधे श्याम चोयल बंसीलाल पवार आदि आभार सोहन सोलंकी ने किया।
Tags
dhar-nimad