सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव | Sirvi samaj ne harshoullas se manaya aai mataji ka 604 va prakat utsav

सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव

सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम जाजम खेड़ी सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव गांव में आई पंत सीरवी समाज प्रति वर्ष अनुसार सीरवी समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव भादवी बीज उत्साह के साथ मनाया भादवी बीज के पर्व के दिन सुबह आई माता मंदिर में गादीपाठ चढ़ा कर आरती की  जिसमें पूरा दिन समाज एकत्रित होकर माता जी के मंदिर पहुंचकर माताजी का पूजन कर गादी पाठ चढ़ाएं वहीं पर बाबा रामदेव जी के (रामदेवरा) का मंदिर पर भी बाबाजी की पूजा अर्चना कर आरती की गांव में गली-गली ज्योत लेकर जुलूस निकाला महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य डीजे पर नाचे आई माता जी के मंदिर पर आरती की समाप्ति किया इस पश्चात छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशालीओं का सम्मान किया

सीरवी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया आई माताजी का 604 वाँ प्रकट उत्सव

कार्यक्रम में पधारे मुख्यअतिथि नरेंद्र सर कुक्षी वरिष्ठ अतिथि पन्नालाल गुलाठी जगदीश देवड़ा बालीपुर कांतीलाल सतपुड़ा वरिष्ठपंच रूपलाल चोयल समाज के अध्यक्षता नवयुग मंडल अध्यक्ष बसंती लाल चोयल समाज के मुख्यव्यवसाय से जुड़े समाज रत्न का सम्मान देवेंद्र सोलंकी, दिनेश सोलंकी, राजेश चोयल, मोहन चौहान, नाथू लाल सोलंकी सोहन लाल काग आदि सिरवी समाज द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित  किया इस कार्यक्रम के पश्चात बोलिया भी लगाई और अंत में भोजन प्रसादी का वितरण किया इसअवसर पर सुनील परिहार महेंद्र परिहार संतोष परिहार जगदीश सोलंकी राधे श्याम चोयल बंसीलाल पवार आदि आभार सोहन सोलंकी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News