गश्त के दौरान चोर को पकड़ा, दो आरक्षको ने दिखाई सजगता
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के निर्देशन में लगातार गश्त जारी है जिससे अपराध तो कम हुए ही है साथ साथ अपराधियों को भी लगातार धर पकड़ कर लाया जा रहा है इसी तारतम्य में खलघाट गश्त कर रहे दो आरक्षक गंगाराम बघेल एंव महिपाल वास्केल ने खलघाट में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा पूछताछ करने पर जब उसने संतुष्टप्रद जवाब नहीं दिया तो दोनों आ रक्षकों ने उसकी तलाशी ली तलाशी की दौरान उसके पास एक मोबाइल मिला जब आरक्षकों ने पूछा कि मोबाइल किसका है तो पहले तो कहने लगा मेरा है लेकिन कड़ाई से पूछा तो उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर लिया उसने कहा कि मोबाइल पास की एक कॉलोनी से चुराया ।पकड़े गए चोर का नाम दिनेश पिता कालू है निवासी पानाव है जो अन्य किसी ओर चोरी करने की फिराक में था बाद में उसे थाने लाया तथा प्रकरण पंजीबद्ध किया दोनों आरक्षकों की सजगता से चोर को पकड़ा गया इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की।
Tags
dhar-nimad