पदमावती नदी में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत
थांदला (कादर शेख) - गुरुद्वारा के समीप नहाने के दौरान आज एक 15 वर्षीय बालक समीर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय बालक समीर बेटमा का रहने वाला है और वह अपने निकटतम रिश्तेदार के यहां रहने के लिए आया था और आज अपने रिश्ते के भाई के साथ पदमावती नदी पर नहाने पहुंचा और कूद कर नहा रहा था कि उसका पैर नदी के भीतर पत्थरों के बीच फंस गया और इसके बाद उसके भाई ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह नहीं निकला और जददेजहद में काफी वक्त लग गया। इसके बाद उसने युवकों को आवाज लगाई और युवक सद्दाम बाबा, सानू, भूरू, मोहसिन, अरबाज नदी में कूदे और अपने स्तर पर बालक को बाहर निकाला और उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Tags
jhabua