श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर मे हुई चोरी
रंभापुर (डॉ. हितेंद्र खतेडिया) - मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रंभापुर सदर बाजार भंडारी मोहल्ला के समीप श्री कुन्थुनाथ जैन मंदिर मे शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर को निशाना बना कर मंदिर के बर्तन, व दान पेटी उठा कर पास के खेत मे ले गए व दान पात्र का ताला तोड़ उसमें से नगदी राशि निकाल कर दान पेटी वही छोड कर चले गए। मंदिर पुजारी को सुबह जैसे चोरी का पता चला पुलिस को शिकायत की गई।फरियादी संतोष कुमार पिता बाबूलाल भंडारी का कहना है कि मैं रंभापुर श्री कुंतीनाथ जैन स्वेतातांबर रंभापुर मंदिर का व्यवस्थापक हु मैं प्रतिदिन मंदिर शाम 8 बजे मंदिर बंद कर ताला लगाया था।
आज प्राप्त 6 बजे श्री नरेंद्र कुमार पिता झब्बालालजी भंडारी घूमने निकले तो देखा मंदिर का दरवाजा आधा खुला था तो वहां जाकर देखा तो जैन मंदिर के मुख्य दरवाजे के नीचे पीतल के स्क्रू खोलकर मंदिर का दरवाजा खोलकर मंदिर के अज्ञात चोर प्रवेश कर मंदिर में रखी लकड़ी की दान पेटी चुरा कर ले गया दान पेटी खोलकर मंदिर के ग्राम पोषक रोड पर गुमा हवारा के खेत के पास तोड़कर दान पेटी में दान स्वरूप राशि लगभग 10 -12 ₹ चुरा ले गए मंदिर में पूजा के बर्तन पीतल के 3 धामा एक दीपक केसर भरने की छोटी कटोरी चुरा ले गया। धामो में जैन मंदिर का नाम लिखा हुआ है ।पुलिस ने धारा 447/380 भादवी का मामला दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी चुंडावत , निनामा , रघुवंसी ,तमाम स्टाफ एवं झाबुआ क्राइम ब्रांच टीम ने डॉग स्क्वायड द्वारा जाँच की व अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।
Tags
jhabua