डॉक्टरों के अभाव में मरीज हो रहे परेशान | Doctoro ke abhav main marij ho rhe pareshan

डॉक्टरों के अभाव में मरीज हो रहे परेशान

डॉक्टरों के अभाव में मरीज हो रहे परेशान

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - तीर्थ नगरी ओकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवराज सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की बिल्डिंग बनाकर सिविल अस्पताल का दर्जा जरूर दिया किंतु डॉक्टरों के अभाव में आज भी मरीज परेशान हो रहे हैं सरकार बदलने के बाद भी स्थिति बद से बदतर बनी है कांग्रेस सरकार के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के ओंकारेश्वर आगमन पर 108 एंबुलेंस की सौगात जरूर दी

समाजसेवी मनोज त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश शासन की 108 एंबुलेंस की व्यवस्था यहां दम नहीं भर पाएगी क्योंकि मोबाइल लगाने पर भोपाल चर्चा होती है घंटों बाद मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध होती है जो एंबुलेंस यहां मंत्री द्वारा दी गई है वह खरगोन जिले के सनावद की होकर उसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल द्वारा करवाया जा रहा है 

जब की स्थिति यह है कि आज रविवार महिलाओं का पर्व होने के बाद भी एक डॉक्टर एवं महिलाओं का स्टॉप डिलीवरी जैसी आपातकालीन आने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सेवाएं दे रही है भठ्ठी भर स्टाफ 24 घंटे सेवा दे रहा है अन्य स्थानो पर 8_8 घंटे की सेवाए कर्मचारी दे रहे है 

सिविल अस्पताल कागजों पर चल रहा है यहा सुविधा के अभाव में आने वाले श्रद्धालु एवं अचानक होने वाली घटना दुर्घटना के दौरान 20 किलोमीटर बड़वाह सनावद मरीज को रेफर करना पड़ रहा है लैब टेक्नीशियन का तबादला हो गया जाँच के लिए मरीजो को बाहार भेजा जा २हा है डाँ ए. के सिह एवं डाँ महिला जो पदस्त थी उन्हे भी हटा दिया गया मात्र एक डाँ रवि वर्मा पदस्त हेै

108 सुविधा खंडवा और खरगोन दो जिलों को संभालेगी अच्छा होता मंत्री जी जनभागीदारी एवं श्री जी मंदिर संस्थान से एक एंबुलेंस स्थाई रूप से ओम्कारेश्वर प्रदान करते कितने दिनों में स्टाफ व अन्य समस्याओं का निदान होता है समय के गर्त में है _? 

Post a Comment

Previous Post Next Post