गणेश घाट में फिर दुर्घटना | Ganesh ghat main fir durghatna

गणेश घाट में फिर दुर्घटना 

गणेश घाट में फिर दुर्घटना

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ गणेश घाट में लगातार दुर्घटना हो रही है हालांकि पुलिस प्रशासन ने जिक जिक लगाकर भीषण दुर्घटनाओं पर विराम लगाया है लेकिन छुटपुट घटनाएं आए दिन वहां होती रहती है ट्रक चालकों ने बताया कि अधिकांश घटनाएं ब्रेक फेल होने की वजह से होती है जिसमें कहीं न कहीं रोड की खामी है ऐसे ही एक हादसा रविवार सुबह भी हुआ जहां एक कंटेनर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था अचानक ब्रेक फेल होने पर डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ पहुंचा फिर वापस डिवाइडर कूदकर सीधी  तरफ आया जिस से पीछे चल रहा  ट्रक उसमें जाकर घुसा मौके पर तत्काल थाना प्रभारी दिलीप चौधरी पहुंचे तथा क्रेन की मदद से वाहनों को अलग अलग करवाया  कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हुई लेकिन  पुलिस प्रशासन ने वहां समय पर पहुंचकर तत्काल यातायात व्यवस्था सुचारू की

Post a Comment

Previous Post Next Post