डूब प्रभावितों के क्षेत्र का विधायक ने किया दौरा | Dub prabhavito ke shetr ka vidhayak ne kiya doura

डूब प्रभावितों के क्षेत्र का विधायक ने किया दौरा 

डूब प्रभावितों के क्षेत्र का विधायक ने किया दौरा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - खलघाट के पास बलवाड़ा लहसुन गांव ग्रामीण क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी खेतों तक आ गया जिससे कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई इसी को लेकर विधायक पाचीलाल मेड़ा ने रविवार सुबह पीड़ित किसानों के क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को उचित मुआवजे के लिए निर्देश दिए साथ-साथ जिन लोगों के मकान और जमीन मुवाअजे से वंचित रह गए हैं उन्हें भी मुआवजा देने की बात कही  वहां पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे बताया गया कि लहसुन गांव क्षेत्र के किसान सबसे अधिक पीड़ित हुए हैं फसलों के साथ-साथ घरों तक पानी पहुंच जाने के साथ-साथ अन्य नुकसान भी हुआ है जिनकी भरपाई प्रशासन करें यह निर्देश विधायक ने दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post