गंधवानी सिंघाना रोड मौत को बुलावा दे रहा है | Gandhwani singhana road mout ko bulawa de rha hai

गंधवानी सिंघाना रोड मौत को बुलावा दे रहा है


गंधवानी सिंघाना रोड मौत को बुलावा दे रहा है

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी बस स्टैंड पर गंधवानी से सिंघाना रोड मौत को बुलावा दे रही है क्योंकि बनने के बाद ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा रोड छोड़कर आने जाने वाले लोगों को वाहनों मौत के भरोसे छोड़ दिया है गया है क्योंकि सरकार आला अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से रोड का काम अधूरा पड़ा है ठेकेदार ने रोड को देखकर समझना चाहिए कि लोगों को इतनी परेशानियां होती है वाहन मालिकों को मौत के गड्ढे में जाने से मजबूर हो जाते है गंधवानी सिंघाना रोड पहले ही घटिया निर्माण किया गया है जोकि सामने दिख रहा है नेता सरकार में बैठे मंत्री लोग अधिकारी हम ठेकेदारों को गंधवानी की समस्या को कोई नहीं सुन रहा है ना देख रहा है जबकि बस स्टैंड पानवा रोड पर कितने खतरनाक गड्ढे कई बार लोगों का इस गड्ढे में गिर गए हैं तो कई लोगों को चोट आई है सड़क के ठेकेदार सरकार मैं बेटे नेता लोग गंधवानी का कब ध्यान देंगे और कब विकास करेंगे बोलते हैं काम कुछ नहीं होता ऐसे भ्रष्टाचार ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए कई महीनों से रोड के गड्ढे काम नहीं हुआ है इससे बड़ी क्या बात होनी चाहिए जिस क्षेत्र का उमंग सिंगार मंत्री है उसी क्षेत्र में समस्या भरमार देखने को मिल रही है।

गंधवानी सिंघाना रोड मौत को बुलावा दे रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post