हरतालिका तीज मनाई, कहीं-कहीं आज भी मन रही है
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हरितालिका तीज कल और आज मनाई जा रही हैं यह व्रत हरतालिका के नाम से मनाया जाता है। उक्त जानकारी व्रत करने वाली चंदन आलोक पांडे ने बतलाया कि सभी महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अखंड सुहाग की कामना करते हैं एवं रात्रि को जागरण करके सुबह सुहाग लेकर व्रत परायण करती है
इस ब्रत की यह मान्यता है ईश्वर भगवान को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए मां पार्वती ने यह व्रत किया थाl अन्न जल का त्याग कर कठोर व्रत करके मां पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में को पाया थl यह व्रत भाद्रपद की तीज को मनाया जाता है। अधिक से अधिक महिलाएं समूह के रूप में भजन कीर्तन कर पूजा करते हैं। इस अवसर पर रेखा पांडे वंदना पांडे स्वीटी मिश्रा अनीता प्रतिभा रश्मि दीपा पाठक संगीता नीता मिश्रा कीर्ति मिश्रा आदि ने रात भर भजन कर भगवान शिव एवं पार्वती की मूर्ति को सर पर रख कर जलाशय में प्रवाहित किया। प्रसाद बांट कर खुद प्रसाद ग्रहण कर व्रत को संपन्न किया।
Tags
dhar-nimad
