गंधवानी मैं देर रात झांकियां निकाली गई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में शनिवार रात को झांकियों का कारवां निकाली गई भारत माता चौक से झांकियां निकाली गई नगर के लोगों ने झांकियों को निहारा 2 दिन से आए ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रोड़े रोड़े चली 16 बरस की हो गई ह जुवानी गुजरात के गायक गायिका आदिवासी एक से एक गीत गाय जो लोगों को खूब मजा आ रहा था वह डीजे पर आदिवासी गीतों पर झूम झूम कर नाच रहे थे गंधवानी नगर में चार झांकियां निकाली गई नगर में बड़ी संख्या में बाहर से आए झांकी देखने के लिए और नगर के लोगों ने इस झांकी में शामिल हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्था कानून व्यवस्था संभाले हुए थे वहीं दूसरी ओर विद्युत मंडल के अधिकारी समस्त स्टाफ अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहें पुलिस ने भी कोई घटना ना घटे सभी जगह पर जवान तैनात किए गए थे और विद्युत मंडल के स्टॉप भी पूरे समय तैयार रहा कि बिजली नहीं चल जाए इसलिए पूरा स्टाफ एक साथ चल रहा था
Tags
dhar-nimad