इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हुई लाखों की चोरी
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - रात्रि में कविता काम्प्लेक्स में श्री जी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चोरों ने बोला धावा लाखो का माल ले उड़े गले में रखे नगदी 4500 से 5000 हजार भी ले गए। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान होने मिक्सर मशीन माइक चीलम के कटोरा आदि सामान ले उड़े गंधवानी थाना के अंतर गत विगत दिनों हुए ।पटवारी के साथ दिन दहाड़े चोरी का भी पुलिश अभी तक गई थी गई थी कोई सुराग नही लगा पा रही है। नवरात्रि के तेव्हारो के चलते नगर में चोरी का डर लगा रहता है । चोरी की सूचना पुलिस को कर दी मौके पर गंधवानी पुलिस गई थी।
Tags
dhar-nimad