भाजपा मण्डल गंधवानी के सभी 128 मतदान केंद्रों पर पार्टी के निर्वाचन निर्विवाद सम्पन्न
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - भारतीय जनता पार्टी मण्डल गंधवानी के सभी 128 मतदान केंद्रों पर पार्टी के निर्वाचन निर्विवाद सम्पन्न हुवे भारतीय जनता पार्टी द्वारा गंधवानी मण्डल में निर्वाचन अधिकारी महेंद्रसिंह परिहार व निर्वाचन सहप्रभारी दीपक पाण्डे के मार्गदर्शन में प्रत्येक बुथ के प्रभारी नियुक्त कर निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया गया जिसेकी मॉनिटरिंग भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य द्वारा लगातार सेक्टर प्रभारियों से बातचीत की गई व समय सीमा में सभी मतदान केंद्रों के अध्यक्ष व् कार्यकारिणी की विधिवत सूचिया निर्वाचन सहप्रभारी दीपक पाण्डे को सौपी गई , इस कार्ययोजना को सफल बनाने में कार्यालय मंत्री की भूमिका भी अहम रही उन्होंने समय पर सभी फार्मो को ऑनलाइन किया मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य के अनुसार पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर पार्टी गाइडलाईन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है साथ ही निर्वाचन सहप्रभारी दीपक पाण्डे ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
Tags
dhar-nimad