बच्चों को खेल खेल में अक्षर ज्ञान और गिनती सिखाई जा रही | Bachcho ko khel khel main akshar gyan or ginti sikhai ja rhi

बच्चों को खेल खेल में अक्षर ज्ञान और गिनती सिखाई जा रही

बच्चों को खेल खेल में अक्षर ज्ञान और गिनती सिखाई जा रही

जबलपुर (संतोष जैन) - बच्चों को खेल खेल में अक्षर ज्ञान और गिनती सिखाई जा रही थी कलेक्टर भरत यादव बाजीपुरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में यह नजारा देख रहे थे केंद्र में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से जब अक्षर ज्ञान के बारे में पूछा तो बच्चों ने भी फटाफट जवाब दे दिया कलेक्टर ने पढ़ाई की तारीफ की कुंडम क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली कुंडम विकासखंड के भ्रमण के दौरान उन्होंने अमझर में बनाए गए तालाब निर्माण कार्य की सराहना करते करते हुए यहां मछली पालन करने के निर्देश दिए उन्होंने भ्रमण के दौरान पड़रिया में उचित मूल्य दुकान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालक आश्रम एवं पशु औषधालय का निरीक्षण किया ग्राम खिन्हा में गौशाला के निर्माण स्थल तथा ग्राम पड़रिया में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा नियमित चिकित्सा की पदस्थापना की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया यह डॉक्टर क्वाटर के निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए बढ़िया में बालक आश्रम का निरीक्षण भी किया वह आश्रम के भवन की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने व पेयजल की समस्या के स्थाई निराकरण के निर्देश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post