दूध देकर घर लौट रहा था रास्ते में कार चालक ने टक्कर मारी मौके पर ही मौत
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में खुशियों से भरा एक परिवार रातो रात उजड़ गया किसी ने सोचा भी नहीं था कि आज दूध देने के लिए घर से जा रहा व्यक्ति वापस जीवित घर नहीं लौटेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजरा क्षेत्र में रहने वाले विष्णु पिता हरिराम धनगर उम्र 35 वर्ष शुक्रवार रात दूधी के पास एक ढाबे पर दूध देने गए दूध देकर जब वह वापस घर आ रहे थे तो रास्ते में कार क्रमांक mp09cg4419 ने टक्कर मार दी जिससे विष्णु की मौत हो गई तथा विष्णु का खुशियों से भरा परिवार कुछ ही क्षण में उजड़ गया
दो बेटियां और एक लड़का
घटना की जानकारी लगते ही गुलज़रा क्षेत्र के रहवासी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक विष्णु ने दम तोड़ दिया था विष्णु के परिवार में दो लड़कियां तथा एक लड़का है परिवार का भरण पोषण करने वाले अकेले विष्णु थे ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से परिवार वालों के साथ साथ पूरे गुलजरा क्षेत्र के लोग आहत है बताया जाता है कि विष्णु परिवार में सबसे बड़ा था तथा परिवार का भरण पोषण दूध के व्यवसाय से करता था विष्णु का एक छोटा भाई है लेकिन वह अभी नाबालिक है ऐसे में अब परिवार के सामने भरण-पोषण की भी मुसीबत सामने आ खड़ी हुई अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर वज्रपात टूट पड़ा बताया जाता है कि कार चालक शराब के नशे में थे तथा मौके पर ग्रामीणों ने कार में बैठे दो लोगों को पकड़ भी लिया तथा दो लोग भाग गए बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया विष्णु के साथ बैठे उनके दोस्त रवि पिता राधेश्याम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया
Tags
dhar-nimad