अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
सेंधवा (जितेंद्र पाटिल) - सेंधवा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है , अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, ये घटना सेंधवा के पास नवलपुरा फाटे पर ये घटना घटित हुई है, धवली से सेंधवा आ रही निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खाई औऱ तुरंत पुलिस के आने के बाद घायलों को सिविल हस्पताल में ले जाया गया है बस के पलटने से 5 से 7 लोग घायल हुवे है।