दो नाबालिग छात्राओं का रास्ता रोक अपहरण कर जंगलों मे चार युवकों ने दिया सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम
चारो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के पुलिस थाना चांगोटोला अन्तर्गत ग्राम बरखो की दो नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ दो नाबालिग व दो बालिक युवकों ने बरखो व कुकङा के बीच के घने जंगलो मे सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
चांगोटोला पुलिस से मिलीं जानकारी अनुसार ग्राम बरखो कि दो स्कूली छात्राओं ने परिजनों के साथ पुलिस थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब वह ग्राम बरखो से स्कूल जाने के लिए निकले थे तभी रास्ते मे ग्राम बरखो व कुकङा के बीच के जंगल मे 4 लङके अचानक मोटरसाइकिल से आये तथा स्कुल जा रही दोनों छात्राओं का रास्ता रोका और वहीं जंगलो मे दोनो छात्राओं की साईकिल फेंककर छात्राओं को जंगल मे ले गये जहां दो बालिग आरोपी शंकरलाल उयके उम्र 20 वर्ष व दादु उर्फ मेहतर उम्र 18 वर्ष 6 माह एवं उसके दो नाबालिग साथीयो ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया , पीड़िताओं के बताए अनुसार कक्षा 10 वी पढ़ने वाली छात्रा से आरोपी शंकरलाल ने अलग ले जाकर व कक्षा 9वी की छात्रा के साथ तीनो आरोपीेयो ने सामुहिक रूप से बार बार दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गये ।
घटना के बाद किसी तरह छात्राओं ने जंगल से बाहर निकलकर अपनी साईकिल खोजा, इस दौरान रास्ते मे उपस्थित दो बकरी चरवाहे को छात्राओं ने आपबीती सुनाई जिसके बाद चरवाहों ने छात्राओं को उनके घर पहुचाया, घर आकर दोनो छात्राओं ने शाम को आपबीती अपने परिजनो को बताई ! जिसके बाद ग्राम बरखो के सरपंच सुनिल गोबरीकर के साथ छात्राओं व उनके परिजनों ने अगले दिन पुलिस थाने पहुचकर वारदात की सुचना दी। जिस पर चांगोटोला पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम बनाई और खोजबीन प्रारंभ की गई, जिस पर सुबह तङके दबिश देकर सभी आरोपीयो को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है , पुलिस के बताये अनुसार सभी आरोपीयो ने गुनाह कबूल किया है ! घटना की खोजबीन पर एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है ! सभी आरोपी मरकाटोला, रामाटोला व मोहगांव के निवासी है वही पुलिस ने आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/19 पर आईपीसी की धारा 341, 342, 363, 376डीए, 506, 5एल जी/6 पोक्सो एकट के तहत मामला दर्ज किया गया है ! मामले की खोजबीन के दौरान चांगोटोला पुलिस एसआई प्रवीण चौहान, एएसआई चन्द्रकुमार अहिरवार, डीपी पटेल, प्रधान आरक्षक प्रशान्त बन्सोङ, अशोक अङमाचे, बसंत बघेल, अनिल हेडाउ, ओमप्रकाश बघेल, चन्दभान रघुवंशी, कपील बादशाह सहित थाने का स्टाफ मौजुद रहा।
Tags
dhar-nimad