साथ में बैठकर पीते-खाते समय, उधारी के 50 रूपये के विवाद पर वृद्ध के साथ की मारपीट, आयी चोटों से वृद्ध की मृत्यु, हत्या का प्रकरण दर्ज, तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना पाटन में आज दिनाॅक 8-9-19 को शासकीय अस्पताल पाटन से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मंगल अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी चैधरी मोहल्ला पाटन ने बताया, कि वह पेंटिंग का काम करता है, दिनाॅक 7-9-19 को मोहल्ले के संतु ,पप्पू एवं विक्रम चैधरी उसके पिता इमरत के साथ मिलकर दोपहर लगभग 12 बजे मीट बनाकर खाये एवं आपस में बैठकर शराब पिये, इसी बीच पिता इमरत एवं संतु के बीच 50 रूपये की उधारी वापस करने की बात को लेकर वाद विवाद हो गया, तो संतु ,पप्पू, विक्रम ने एक राय होकर पिता इमरत के साथ डण्डे एवं हाथ घूसो से मारपीट की थी, रात मे पिता को उपचार हेतु पाटन अस्पताल ले गये थे जहाॅ से वापस घर ले आये थे, आज सुबह 7 बजे ज्यादा तबीयत खराब होने पर पाटन अस्पताल लेकर गये जहाॅ से पिता को जबलपुर रिफर कर दिया, तभी कुछ देर मे उसके पिता इमरत अहिरवार उम्र 70 वर्ष की मृत्यु हो गयी।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति मे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जांच पर संतु, पप्पू एवं विक्रम चैधरी के द्वारा इमरत अहिरवार के साथ मारपीट करना, आयी चोटो के कारण इमरत अहिरवार की मृत्यु हो जाना पाया जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ राय सिंह नरवरिया, प्रभारी एसडीओपी पाटन/नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पाटन श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी विक्रम पिता हुक्कू चैधरी उम्र 30 वर्ष, संतु पिता डब्बल चैधरी उम्र 25 वर्ष, पप्पू पिता निक्कू चैधरी उम्र 24 वर्ष सभी निवासी चैधरी मोहल्ला पाटन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद कर तीनों आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
Tags
jabalpur