कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन | Congress karyakartao ne mahmahim rajpal ke naam sopa gyapan

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) -  सोशल मिडिया पर गत दिनों म.प्र. सरकार के विधायकों के सन्दर्भ में एक आधारहिन व आपत्तिजनक पोस्ट का ऑडियों वायरल हुआ है। जिसमें तथाकथित रूप से ऑडियों में धार जिले के विधायक राजवर्धनसिंह दत्तिगाँव, वन मंत्री उमंग सिंघार, मनावर विधायक डॉ.हिरालाल अलावा के नाम को लेकर आपत्तिजनक भाषा के साथ शराब ठेकेदार के नाम पर लाखों रूपये के लेन देन की बात कही गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह ऑडियों निश्चित ही किसी सोची समझी साजिश का नतीजा है तथा यह ऑडियों जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने के उद्देश्य से वायरल किया गया है। आज काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार सीएस धर्वो को ज्ञापन दिया गया है। काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त ऑडियों की निष्पक्ष जॉच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। मामले को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है एवं सभी  विधायकों के अपमान से आहत है । ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में ग्राम सिंघाना के उप सरंपच संदीप अग्रवाल, गोविंद बर्फा, गोपाल बर्फा, कमल मुकाती, भगवान बर्फा, पार्षद विकास शर्मा , सलीम खान, अरशद कुरेशी, केदार पाटीदार, इरशादअली, नारायण जौहरी, सुनील इस्के, मिलन अलावा, सचिन भवेल सुखदेव, प्रेम मोर्य आदी नेता मोजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post