डांडिया और गरबा की तैयारियां शुरू | Dandiya or garba ki taiyariya shuru

डांडिया और गरबा की तैयारियां शुरू

डांडिया और गरबा की तैयारियां शुरू

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क महू गांव दुर्गा पूजा महोत्सव में नौ दिनों तक आयोजित होने वाली डांडिया गरबा नृत्य को लेकर  डांडिया गरबा नृत्य समिति की बैठक चिनार पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सार्वजनिक डांडिया गरबा समिति का पुनर्गठन किया गया बैठक के पश्चात निर्णय लिया गया कि 16 सितंबर 2019 से डांडिया गरबा नृत्य का अभ्यास प्रारंभ किया जाएगा। यह अभ्यास राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले युवक-युवतियों का नामांकन शुरू कर दिया गया है। इस बार बालक वर्ग व बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। बताते चलें की कलश स्थापना के दिन से नवमी की रात तक  डांडिया गरबा नृत्य की धूम मची रहती है। जिसे देखने को लेकर नगर के साथ-साथ आस-पास के गांव से दर्शकों की अपार भीड़ उमड़ती है। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्रा ने बताया इस अवसर पर प्रमोद शर्मा आशीष शुक्ला प्रीतम मेवाड़ा,जी एस देशमुख हेमंत पटेल संजीव भार्गव ललित लोववंशी,  शैलेंद्र राजपूत , अमित श्रीवास्तव वीरेंद्र पटेल विनोद तिवारी रामगोपाल दादा राजा रेड्डी  मंगलदास पाटिल , रोशन चौबे प्रवीण बाजपेई गौरव तिवारी लोकेश राखोनडे मनोज सिंह कनिष्क सेन और  रमन, आनंद, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post