छह आंगनवाड़ीयो की सामूहिक पोषण आहार रैली निकली
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में महिला एवम बाल विकास विभाग परियोजना के शहरी सेक्टर की छः आंगनवाड़ियों द्वारा परियोजना अधिकारी श्री सुरेश शिंदे के नेतृत्व में एवम पर्यवेक्षक सुश्री कविता बघेल के मार्गदर्शन में चल रहे पोषण माह के तहत वार्ड क्रमाक 15 में पोषण आहार रैली निकाली। वार्डो के मार्ग से निकली रैली में महिलाएं, किशारियो एवम बच्चे उपस्थित थे।
वार्ड 15 की कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना आरस सहित भागवती धायल,भागु वर्मा, मंजू वर्मा व शेर बानो द्वारा सभी को स्वछता का ध्यान रखते हुए पोषण एवम खाना फूड फोर्टीफिकेशन आदि के विषय मे समझाईश दी गई। एवम सभी को फल वितरित किये गए। सहायिका चंदा चौरसिया एवम निशा शर्मा का सहयोग भी रहा ।
Tags
khargon