कांग्रेस ने पंचायत स्तर पर किया गणेश प्रतिमाओं का वितरण | Congress ne panchayat star pr kiya ganesh pratimao ka vitran

कांग्रेस ने पंचायत स्तर पर किया गणेश प्रतिमाओं का वितरण

कांग्रेस ने पंचायत स्तर पर किया गणेश प्रतिमाओं का वितरण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आज जिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ ब्लॉक की पंचायतों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रत्येक पंचायत के गांव में  गणेश प्रतिमा स्थापित करने हेतु गणेश प्रतिमाओं का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच गणों एवं ग्रामीण युवाओं द्वारा उत्साह पूर्वक जोश खरोश के साथ स्थानीय जिला पंचायत कार्यालय परिसर से ढोल धमाकों के साथ प्रतिमाएं अपने अपने गांव ले गए इस अवसर पर 200 गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुडिया युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष भूरिया पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया शहर अध्यक्ष गौरव सक्सेना प्रवक्ता साबिर फिटवेल बंटी डामोर रशीद कुरेशी वसीम सैयद खीमा भाबोर  दिलीप सिंह भूरिया भरू मावी सुनील भूरिया रमेश परमार सहित सरपंच गण उपस्थित थे।

कांग्रेस ने पंचायत स्तर पर किया गणेश प्रतिमाओं का वितरण

Post a Comment

Previous Post Next Post