अंशदायी नई पेंशन को लेकर मुक्ति अभियान | Anshdai nai pension ko lekar mukti abhiyan

अंशदायी नई पेंशन को लेकर मुक्ति अभियान


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह मे आजाद अध्यापक संघ के शिवराज वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक साथियो ने अपने NPS छोड़ने के संकल्प को दोहराते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी एस पिप्लोदे एवं समन्वयक  महेश कनासे को नोटरी सहित शपथ पत्र सोपा गया है। जिसमे दर्शाया गया कि सितम्बर माह के वेतन से हमारा न्यू पेंसन स्कीम में 10% नही काटा जावे, हम न्यू पेंसन स्कीम का बहिष्कार करते हैं। 

संघ के शिवराज वर्मा ने बताया कि हम लोगो ने तय किया है कि प्रशासनिक स्तर से यदि हमारी जमा राशि वापस नही दी जाती है।तो हम अपनी अभी तक कि जमा राशि को लेने हेतु न्यायालय की शरण मे जायेंगे

अगली कड़ी मे हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक वेतन आहरण अधिकारी जिला खरगोन के ततपश्चात आयुक्त महोदया लोक शिक्षण संचनालय भोपाल को लिखित में अवगत कराया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post