विधायक भूरिया ने 20 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - परवलिया गांव में विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया सामुदायिक भवन की मांग ग्रामवासी द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी जिसका आज विधायक द्वारा भुमिपुजन कर कार्य शुरु करवाया। विधायक भुरिया ने इस दौरान कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए, जनकल्याणकारी योजना के तहत यह भूमिपूजन किया गया। क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा और इसके बनने से ग्रामीणों को बैठकों के दौरान परेशानी नहीं होगी। साथ ही ग्राम काकनवानी मे भी 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधायक द्वारा किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गेन्दाल डामोर, आनन्दीलाल पडियार, राजेश डामोर, जोगडीया डामोर, हरीश पंचाल, हेमराज सोनार्थी, शान्तु कटारा, भावचंद मुणिया हवा खडिया जितेन्द्र सोनार्थी संतोष प्रजापत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua