चौकी के जुलूस के साथ मोहर्रम पर्व की हुई शुरूआत | Choki ke julus ke sath moharram parv ki hui shuruat

चौकी के जुलूस के साथ मोहर्रम पर्व की हुई शुरूआत, 9 सितंबर को ताजियों का जुलूस एवं 10 सितंबर को राजवाड़ा पर दर्शन के लिए रखे जाएंगे ताजिये

चौकी के जुलूस के साथ मोहर्रम पर्व की हुई शुरूआत

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर में 31 अगस्त, शनिवार रात निकाले गए चौकी के जुलूस के साथ 10 दिवसीय मोहर्रम पर्व की शुरूआत हुुई। चौकी का जुलूस स्थानीय हुसैनी चौक से रात 10.30 बजे निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बड़े तालाब पहुंचा। जहां फातेहा पढकर चौकी धोई गई।

यह जानकारी देते हुए समाज के युवा जावेद शाह ने बताा कि चौकी जुलूस हुसैनी चोक से आरंभ हुआ। जिसमें समाज के युवा ‘या हुसैन या अली’ के घोष लगाते हुए चले। समाजजन चौकी लेकर चले। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजनों की सहभागिता रहीं। यह जुलूस शहर के मारूति नगर, मोलाना आजाद मार्ग, पानी की टंकी, राजवाड़ा, काॅलेज मार्ग पर बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) पहुंचा। मोहर्रम पर्व के साथ अब विभिन्न कमेटियों एवं समाज के लोगों द्वारा ताजियां बनाने का क्रम भी आरंभ कर दिया जाएगा। 9 सितंबर को शहर में ताजियों का जुलूस निकालने के साथ 10 सितंबर को सभी ताजिये दर्षन के लिए राजवाड़ा पर एकत्रित होंगे। जहां मुस्लिम समाज के साथ हिन्दू संप्रदाय के लोग भी ताजियों के दर्शन एवं पूजन के लिए पहुंचंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post