चम्बल कमिश्नर ने स्वयं स्कूल में पोलिथिनों और प्लास्टिक के गिलासों को उठा कर कचरे की गाड़ी में डाला
मुरैना (संजय दीक्षित) - मैं हूं कबाड़ी सफाई अभियान के दौरान चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी गुरूवार की सुबह जैसे ही शासकीय नवीन हाई स्कूल क्रमांक 1 पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्कूल में लोहे का गेट जहां पर बड़ा गडडा है उसमें पानी और कीचड़ भरा हुआ है। उन्होंने यह गंदगी और गडडे को देखकर पास में ही बिखरे पड़े पत्थर ईंट को उठवाकर उस गडडे में इस तरह से जमा दिया कि गडडा और कीचड़ दोनों ही गायब हो गये और यह जगह सड़क के रूप में तबदील हो गयी।
कमिश्नर ने मौके पर पौधों की जाली में लगी खरपतवार को फावड़े से साफ करके साफ सुथरा स्वरूप प्रदान किया और उन्होंने प्राचार्य को क्यारियां बनाकर पौधे लगाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने लड़कियों के शौचालयों को अलग शिफट करने, जगह जगह हो रहे गडडों में पत्थर मुरम आदि भरवाने के भी निर्देश दिये। कमिश्नर ने स्वयं स्कूल में पोलिथिनों और प्लास्टिक के गिलासों, बोतलों को उठाया और कचरे की गाड़ी में डाला। उन्होनें जगह जगह खड़ी स्कूल टीचरों के दुपहियां वाहनों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। स्कूल में लंबे समय से वितरण के लिये रखी साइकिलों पर आपत्ति लेते हुये प्राचार्य को कहा कि साइकिलें अभी तक क्यों नहीं बटीं है। इस पर प्राचार्य ने कहा कि कक्षा 9 की छात्राओं की साइकिल है जिन्हें कल से वितरित करने की कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने रसोई का भी अवलोकन किया जो खतरनाक स्थित है। इसका लेन्टर कभी भी गिर सकता है। इस पर कमिश्नर ने अपने स्टेनो से आज ही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखवाने के निदेश दिये।इसके पूर्व चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जी.डी. जैन स्कूल पहुंंचकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शिक्षा अध्ययन समय पर कराने के निर्देश दिये उन्होंने हिंदी के किल्ष्टि शब्दों का सही उच्चारण करके छात्र छात्राओं को समझाइश देने के निर्देश दिये। जहां मैदान में पानी भरा पाया गया। इस पर खनिज विभाग को गिटटी, मुर्रम आदि डलवाने के निर्देश दिये।
Tags
murena