थकान और चिंता की नींद
धामनोद (मुकेश सोडानी) - यह मार्मिक चित्र नगर के संजय जैन जो कि पैसे से फोटोग्राफर है उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है गौरतलब है कि चित्र में एक महिला कड़ी धूप में मेहनत कर गुब्बारे बेच रही है लेकिन जब उसके गुब्बारे हाट बाजार के दिन होने के बाद भी नहीं बिके तो थक कर जमीन पर बैठकर सो गई