गृहमंत्री से कि जैतापुर पुलिस सहायता केंद्र को स्थापित करने की मांग
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - रविवार को शहर प्रवास पर आए गृहमंत्री बाला बच्चन को कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश जोशी , जैतापुर वरिष्ठ कग्रेस नेता मुरलीधर गुप्ता , ने जैतापुर पुलिस सहायता केंद्र को व्यवस्थित जमीन पर स्थापित करने की मांग रखी। उक्त पुलिस सहायता केंद्र मेनगांव पुलिस थानाक्षेत्र के तहत आता है।
जोशी ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि उक्त सहायता केंद्र लंबे समय से जर्जर हो चुके भवन में संचालित होकर सनावद रोड़ के मुख्य मार्ग पर स्थापित है, जिससे यातायात संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं उक्त सहायता केंद्र में पर्याप्त जगह भी नहीं है, न तो सुविधाघर है न ही बंदीगृह और ना ही मालखाना है। उक्त चौकी स्थल को नवीन भवन स्वीकृत कर स्थायी जगह मुहैया कराई जाए, जिससे पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सुविधा हो।
Tags
khargon