बोरगांव ग्राम पंचायत में हुआ पुलिस जनसंवाद
छिन्दवाड़ा/बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - 12:00 बजे ग्राम पंचायत बोरगांव में पुलिस जनसंवाद का आयोजन हूआ ,. जिसमें लोधीखेडा थाना प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया एवं एसआई डोंगरे व अन्य पुलिस विभाग कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहें कुंवारी ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम के उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी पंच जगदीश झरवडे ,महेश सिंह, एवं ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए,, समस्त ग्राम द्वारा निम्न समस्या पुलिस अधिकारी के समक्ष रखी गई जैसे कच्ची शराब की बिक्री- बोरगांव जामलापानी में सबसे अधिक हो रही है, जिससे कई परिवार उजड़ रहे हैं ,तो कई की जाने भी जा रही है,आए दिन बोरगांव मेन रोड पर सड़क दुर्घटना सबसे अधिक होना मेन रोड सड़क पर बड़े वाहनो का खड़ा होना, सप्ताहिक बाजार का धीरे धीरे मेन रोड तक पर लगना ,इस हेतु पुलिस सुरक्षा मांगी गई ,कोई भी बोरगांव में बड़े आयोजन में पुलिस का सुरक्षा हेतु सहयोग नहीं मिलना,मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग ,बाजार के दिन के अलावा भी अन्य दिन फुटपाथ पर छोटी दुकानों का मेन रोड पर लगना ,जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनना, सड़क पर आए दिन आवारा पशु जानवरों का सडक पर बैठना जिससे दुर्घटना अधिक होना,और ऐसी कई ,समस्या को बोरगांव ग्रामीण जनों ने पुलिस अधिकारी के समक्ष रखी, लोधीखेडा पुलिस थाना प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायतों में पुलिस संवाद उपरोक्त सभी समस्या पर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया ,एवं बोरगांव ग्राम में पुलिस रक्षा समिति का गठन करने को भी कहा गया ,छोटे स्कूल पढ़ने वाले बच्चे को हैंडराइट मोबाइल से दूर रखे जाने को कहा गया ,अगर कोई भी फर्जी कॉल आपको आते हैं ,तो उसे किसी प्रकार की जानकारी ना दें ,आपको कई बातों में गुमराह कर आपसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर, मांगा जा सकता है, उसे भूल कर भी कॉल करने वाले को ना दें, ऐसी कई विशेष जानकारी अधिकारी द्वारा दी गई,,आयोजन रखा गया था,जिसमे समस्त ग्रामवासी ग्राम के गणमान्य नागरिक, आम जनता व पंचायत के सभी पदाधिकारी की उपस्थित हुये।
Tags
chhindwada