कपास नीलामी का मुहुर्त 11 सिंतबर को, व्यापारियों के साथ हुई बैठक | Kapas nilami ka muhurat 11 september ko

कपास नीलामी का मुहुर्त 11 सिंतबर को, व्यापारियों के साथ हुई बैठक

कपास नीलामी का मुहुर्त 11 सिंतबर को, व्यापारियों के साथ हुई बैठक

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - आनंद नगर स्थित कपास मंडी में 11 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे से नवीन कपास नीलामी का मुहुर्त होगा। कपास के मुहुर्त को लेकर मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने शनिवार को कार्यालय में कपास व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में तौल कांटों का सत्यापन कराए जाने तथा किसानों के उपज का भुगतान सीधे उनके खातों में करने पर चर्चा की गई। साथ ही कपास समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए सीसीआई एवं सूतमील की खरीदी पर भी चर्चा की। बैठक में व्यापारियों ने मंडी सचिव श्री किरार से कहा कि मंडी की ओर से भी किसानों को कपास साफ, सुथरा एवं सुखा मंडी में विक्रय के लिए लाने को कहा जाए। साथ ही किसानों को विक्रय के समय बैंक पासबुक, आधारकार्ड की छायाप्रति व मोबाईल नंबर भी लाने को कहे, ताकि भुगतान सीधे उनके खातों में हो सके। बैठक में व्यापारियों की ओर से नरेंद्र गांधी, मंजीतसिंह चावला, आशु अग्रवाल, दाऊलाल बजाज, सचिन महाजन, आदित्य पाटीदार आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post