बीती रात एक मकान पर चोरो का धावा, नगदी जेवर सहित ढाई लाख से ज्यादा का माल ले उड़े चोर | Biti raat ek makan pr choro ka dhawa

बीती रात एक मकान पर चोरो का धावा, नगदी जेवर सहित ढाई लाख से ज्यादा का माल ले उड़े चोर, दो दिन से हो रही चोरी


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में दो दिनों से लगातार चोरी का सिलसिला जारी है। चोरो की सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बीती रात को हाउसिंग बोर्ड निवासी मानसिंग चौहान के मकान में चोरो ने सेंध लगाकर नगदी,जेवर सहित करीब ढाई लाख से ज्यादा के मालपर हाथ साफकर लिया।

घटना की जानकारी लगते ही टीआई राजेन्द्र बर्मन सहित पुलिस दल ने स्थल का मौका मुआयना किया। पश्चात खरगोन से एफएसएल की डाक स्कॉड टीम ने पहुचकर जाँच पड़ताल की। पुलिस डाक घटनास्थल से हाऊसिंग बोर्ड से पटेल कालोनी होता हुआ खण्डवा रोड स्थित खनूजा ट्रेडर्स तक आया। पश्चात पुलिस कालोनी के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालकर चोरो की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post