होंडा सिटी कार सहित करीब 50 हज़ार की अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
मुरैना (संजय दीक्षित) - पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देश अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व डीएसपी मुख्यालय मानवेंद्र सिंह कुशवाह को दिशानिर्देश दिए गए।जिसमे अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इसी मार्गदर्शन में आज दोपहर सिहोनियाँ थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने सघन चैकिंग अभियान चलाया ।जिसमें थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि होंडा सिटी गाड़ी में अवैध शराब भरकर लायी जा रही हैं।तभी चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी गाड़ी तेज गति से आती हुई दिखाई दी।जिसे रोकने का काफी प्रयास किया गया तो आरोपी गाड़ी को भगा कर ले गए।तभी थाना प्रभारी ने मय फ़ोर्स के घेराबन्दी कर सिकरोड़ी से निकलकर क्वारी के पास जाकर पकड़ लिया ।तभी गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमे अबैध शराब भरी हुई थी।आरोपी से पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम देवेंद्र तोमर पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर उम्र 25 नि वित्त का पुरा थाना दिमनी बाबरी पुरा से अम्बाह के लिए शराब भरकर ले जा रहा था। होंडा सिटी गाड़ी नंबर DL3C Ak0487 के अंदर करीब 12 पेटी देशी मंदिरा की भरी हुई थी।जिसकी कीमत लगभग 50000 रुपए और हौंडा गाड़ी की कीमत करीब 250000 रुपए बतायी गयी हैं ।जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दो आरोपी भागने में सफल हो गए।जिसमें आरोपियों के खिलाफ 34( 2) की कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में एएसआई कोक सिंह,आर हरगोपाल,आर कुलदीप,आर सूर्यप्रताप,आर इंद्रपाल,आर राम सिंह सहित सभी लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
murena