श्रीसंघ ने पिपलोदा पहुॅच कर आचार्य श्री से कुशलक्षेम पुछकर मांगी क्षमा याचना | Shrisangh ne piploda pahunch kr acharya shri se mangi shama yachna

श्रीसंघ ने पिपलोदा पहुॅच कर आचार्य श्री से कुशलक्षेम पुछकर मांगी क्षमा याचना

श्रीसंघ ने पिपलोदा पहुॅच कर आचार्य श्री से कुशलक्षेम पुछकर मांगी क्षमा याचना

झकनावदा (राकेश लछेटा) - पिपलौदा नगर में चल रहे 2019 के भव्य चार्तुमास में विराजित पुण्य सम्राट के पटधर आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा. आदि ठाणा के झकनावदा श्रीसंघ ने पहुॅच कर दर्शन वंदन किये। एवं साथ ही पुर्यषण महापर्व के समापन के पश्चात् श्रीसंघ ने पीपलौदा पहॅुच कर आचार्यश्री को वंदन कर कुशलक्षेम पुछ क्षमायाचना मांगी। साथ ही विन्नती भी की झकनावदा पधार्पण कर हमें गुरू भक्ती का अवसर प्रदान करे। तत्पश्चात् डाॅ.श्री सिद्धरत्न विजयजी मसा. व प्रवचनकार व्याख्यानकर्ता श्री विद्धवत रत्न विजयजी मसा. के दर्शन कर श्रीसंघ ने सामुहीक कुशलक्षेम पुछी।

जावरा पहुॅच कर किये साध्वीश्री के दर्शन

जावरा नगरे विराजित धर्म दिवाकर,गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा. एवं आचार्य देव श्रीमद् विजय जयरत्न सुरीश्वरजी मसा. की आज्ञानुवर्तिनी तपस्वां रत्ना साध्वीश्री प.पू. श्री शशिकला श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या एवं वरिष्ठ साध्वी प.पू.श्री अविचलदृष्टा श्रीजी मसा.की सुशिष्या पु. साध्वी श्री अमितदृष्टा श्रीजी मसा.,अक्षय कला श्रीजी मसा.,श्री निर्वेदकला श्रीजी मसा.,श्री आगमकला श्रीजी मसा.,श्री विरागदृष्टा श्रीजी मसा.,श्री निर्गन्थदृष्टा श्रीजी मसा. के झकनावदा श्रीसंघ के शैतानमल कुमट, बाबुलाल माण्डोत, प्रकाश माण्डोत, अखील भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमट,श्रीमति हेमलता माण्डोत, श्रीमति सोनल माण्डोत, मंजुला माण्डोत, प्रेक्षा माण्डोत ने दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पुछ खम्मत खामणा किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post