बिरसा, दोषीटोला में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन
बालाघाट (टोपराम पटले) - नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के तत्वावधान में तथा वसुंधरा नव युवक मंडल दोसीटोला के नेतृत्व में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दोसीटोला में किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ कवर्धा, भोरमगढ सहित अनेकों जगह से व्हालीवाल तथा कबड्डी की टीम व बालाघाट, लालबर्रा सहित बैहर क्षेत्र की 53 टीम ने भाग लिया।
Tags
dhar-nimad