बिजली विभाग द्वारा आम नागरिक से अपील | Bijli vibhag dwara aam nagrik se apil

बिजली विभाग द्वारा आम नागरिक से अपील

बिजली विभाग द्वारा आम नागरिक से अपील

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - इस वर्ष बारिश बहुत अत्यधिक हुई हे जिसके कारण खेत नाले कुए सभी जगह फूल पानी भर गया है इनके आसपास में ही बिजली तंत्र फैला हुआ है अतः आम जनता से गुजारिश है बिना काम से आप बिजली के पोल एवं पोल से लगी स्टे को  हाथ नहीं लगाए पशु को पोल पर एवं पोल के पास में नहीं बांधे जहां तक संभव हो बिजली तंत्र के किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाए जैसे एलटी केबल तार अर्थिंग वायर ट्रांसफार्मर आदि यदि आपके गांव के आसपास बारिश के कारण कई पेड़ झुक गए हो या पोल झुक गए हो जिसके कारण तार ज्यादा नीचे हो गए हो या  किसी पोल पर  या केबल में स्पार्किंग हो रही हो ऐसी जगह की सूचना तुरंत अपने साइट पर लाइनमैन को देवें आप स्वयं हाथ नहीं लगावे

एक बार पुनः निवेदन है कि आप सभी सावधानी रखेंगे और सुरक्षित रहेंगे

जनहित में जारी बिजली विभाग ।

Post a Comment

Previous Post Next Post