संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री दौड़ 10 किलोमीटर महिला प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय धामनोद बना चैंपियन
धामनोद (मुकेश सोडानी) - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के तत्वाधान में सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयस्तरीय क्रास कंट्री 10 किलोमीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला) का आयोजन सम्पन्न हुआ । क्रास कंट्री दौड़ में इंदौर संभाग के 08 जिलों के 120 पुरुष एवं 65 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें धामनोद महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । टीम चैंपियनशिप में नेहा प्रजापत, रवीना बेनल, सोनू मण्डलोई, मोनू चंदेल, रजनी खदेड़ा ने सबसे कम अंको से दौड़ पूरी करके टीम चैंपियन बनी । नेहा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दल में जगह बनाई वही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम में प्रतिनिधित्व करेगी । प्राचार्य टीएम खान, डॉ. गुलाब सोलंकी, प्रो.अभयसिंह मंडलोई, डॉ. बीएस डावर, डॉ. आरके रावत, डॉ. रंजीता वास्केल, डॉ. कविता मुकाती, मोहित सोनी ने टीम को बधाई दी। डॉ राकेश कुमार मालवीया (क्रीडा अधिकारी) के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयास से महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वर्णिम उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय धामनोद शहर का नाम गौरवान्वित किया ।
Tags
dhar-nimad
