भिक्षावृत्ति और कचरा बीनने वाले बच्चों के अभिभावकों को दी जाएगी समझाईश | Bhikshavratti or kachra binne wale bachcho ke abhibhavako ko di jaegi samjhaish

भिक्षावृत्ति और कचरा बीनने वाले बच्चों के अभिभावकों को दी जाएगी समझाईश

भिक्षावृत्ति और कचरा बीनने वाले बच्चों के अभिभावकों को दी जाएगी समझाईश

झाबुआ (मनीष कुमट) - चाईल्ड राईट्स आर्ब्जवेर्टी संस्था (सीआरओ) भोपाल के निर्देष पर जिला बाल अधिकार मंच की झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की कार्यकारिणी की वृहद बैठक संस्था के चैतन्य मार्ग स्थित कार्यालय पर 22 सितंबर, रविवार को दोपहर संपन्न हुई। अध्यक्षता संस्था के झाबुआ-आलीराजपुर जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा ने की।

बैठक के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन एवं संस्था के कार्यों की जानकारी अरूण डामोर ने दी। इस अवसर पर बच्चों के अधिकार और सुरक्षा संबंधी कानूनों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि स्कूलों में पढ़ने वाले किसी भी नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार या अपहरण जेसी घटना होने पर छात्रा या बालिका के अभिभावक संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पाक्सो एक्ट के तहत समीपस्थ पुलिस थानों एवं चोकियांं पर मामला दर्ज करवा सकते है। जिसमें आरोपी की शीघ्र ही गिरफतारी होती है। साथ ही इस दौरान विषेष पिछले कुछ महीनां से बच्चों एवं युवाओं में बढ़ रहीं नशाखोरी के कारण हो रहीं हत्या-आत्महत्या जैसी घटनाओं से बचाव हेतु तय किया गया कि जिला बाल अधिकार मंच एवं संस्था द्वारा स्कूलों में गठित स्कूल फोरम के बच्चों द्वारा मिलकर विद्यालयों में इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनो जिलों में चिकित्सालयों में कुपोषण से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकित कर इसकी जानकारी सीआरओ भोपाल को भेजी जाएगी।

भिक्षावित्त एवं कचरा बीनने वाले बच्चां के अभिभावकां को दी जाएगी समझाईश

बैठक में सभी सदस्यों ने मिलकर तय किया कि झाबुआ जिले में पिछले कुछ महीनों में बच्चों में भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति एवं पुल-पुलिया, तालाबो-नालों के किनारे कूड़ा-कचरा बीनने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें मप्र शासन के साथ केंद्र सरकार की उनके लिए चलाई जाने वाली योजनाआें की जानकारी देकर इन बच्चां को आवष्यक रूप से स्कूल भेजने तथा उनके स्वास्थ्य का भी विषेष ध्यान रखने हेतु निर्देषित किया जाएगा। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि जिला बाल अधिकार मंच (डीसीआरएफ) द्वारा आगामी दिनों में जिले में अब तक गुमषुदा हुए बालकों की पुलिस प्रषासन से जानकारी लेकर उनके द्वारा बच्चों की खोजबीन करने संबंधी कार्रवाई में तेजी लाने हेतु चर्चा की जाएगी।

यह रहे उपस्थित

यह वृहद बैठक करीब डेढ़ घटे तक चली। इस अवसर पर बाल अधिकार मंच के पदाधिकारी-सदस्यों में राजेष बैरागी, अखिलेष बाल्यान, कैलाष भाबोर, शाकेत खान, दौलत गोलानी, ओमप्रकाश मेड़ा, जितेन्द्र वर्मा, कैलाश भाबोर, पप्पू वाखला, रोहित वर्मा, श्रीमती मंजु वर्मा, शरमा वाखला, कु. यशस्वी वर्मा आदि सहित अन्य सदस्यगण उपसिथत थे। अंत में आभार रवि बारिया ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post