आठ दिन से नहीं भरा गड्ढा लोगों की मुसीबत बढ़ी
पेटलावद (मनीष कुमट) - वरलीपाड़ा आरो कि पाइप लाइन जांच के लिए खाेदा गड्ढा नहीं भरा लोगो की मुसीबत बढ़ी लेकिन 8 दिन से ज्यादा हो गए पाइन लाइन कि जांच होगई, लेकिन गड्ढे को अभी तक नहीं गया। इस कारण यहां दुर्घटना अंदेशा बना हुआ है।स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले की कच्ची सड़क पर गड्ढा खुदा होने से हम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा रात में सबसे अधिक परेशानी होती है।
Tags
jhabua
