भारी बारिश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व किशोरी बालिका होती रही परेशान | Bhari barish main anganwadi karykarta va kishori balika

भारी बारिश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व किशोरी बालिका होती रही परेशान

भारी बारिश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व किशोरी बालिका होती रही परेशान

अपनी जिम्मेदारी को एक दूसरे पर ढोल, कर रहे हैं अपना उल्लू सीधा

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - एक ओर लगातार बारिश  के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है कई नदी नाले उफान पर है ,वही दूसरी ओर  झाबुआ जिले के मेघनगर में महिला बाल विकास परियोजना मेघनगर द्वारा स्थानीय कम्युनिटी हाल में किशोरी बालिकाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,   इस आयोजन में  न तो किसी जन प्रतिनिधि को सूचना दी गई और नही  पत्रकारो को इस आयोजन की सूचना दी गई  परियोजना मेघनगर द्वारा स्थानीय कम्युनिटी हाल में किशोरी बालिका का कार्यक्रम का आयोजन किया इस आयोजन को लेकर समस्त आगनवाडी कार्यकर्ताओं से अपने इलाके की किशोरी बालिकाओ को लाने के लिए कहा गया था मगर आयोजक को यह भी पता नही की पिछले कई घण्टो से लगातार बारिश हो रही ऐसे में कार्यकर्त्ताओ  को किशोरी बालिकाओ को लाने का कहना ओर कार्यकर्त्ताओ द्वारा किशोरी को इस आयोजन में लाना एक बड़ी चुनोती से कम नही है मगर अपने उच्च अधिकारी के दबाब के चलते जैसे तैसे कार्यकर्ता इस आयोजन में पहुची  ऐसे में कई जगह तो वाहन सुविधा भी बंद हो गई थी ऐसे में निजी वाहनों से भी भरी बारिश में कार्यकर्ताओं को किशोरी बालिकाओ को लेकर आना पड़ा  कार्यक्रम खत्म होने के बाद  आगनवाडी कार्यकर्ताओं को शाम तक अपने घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते  देखा गया नाम न छापने की शर्त पर दूर से आई कार्यकर्ताओं ने अपनी व्यथा बताई और अपने घर की रवाना हुई 

भारी बारिश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व किशोरी बालिका होती रही परेशान

इनका कहना है 

इस  बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस   आयोजन की जानकारी मुझे नही है आप इस मामले में मेघनगर परियोजना अधिकारी से चर्चा करे -जिला कार्यक्रम अधिकारी ,सुषमा भदौरिया , झाबुआ 

इस बारे में  जब मेघनगर परियोजना अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुपरवाइजरों द्वारा आयोजित किया जा रहा था ,, जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के सुपर वाइजर अनिता कटारा को निर्देशित किया गया था वर्षा चौहान- महिला एवं बाल विकास अधिकारी मेघनगर


जन प्रतिनिधि यो का कहना है

किशोरी बालिकाओ के आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नही करना , उचित बात नही है ऐसा नही होना चाहिये अगर उक्त आयोजन में मुझे आमंत्रित किया जाता तो में जरूर पहुचती
- सुशीला प्रेम सिंह भाबर ,जनपद अध्यक्ष मेघनगर 

इस मामले में कांग्रेस की महिला नेत्री शायदा भाभर ने कहा कि  किशोरी बालिकाओ के आयोजन में महिला प्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है ऐसे में आयोजन की सूचना देना चाहिये  - शायदा भाभर ,युवा कांग्रेस नेत्री 


में आवश्यक कार्य से भोपाल में हु मुझे इस आयोजन के बारे में पता चला है परियोजना अधिकारी द्वारा ऐसे आयोजनों की सूचना जनप्रतिनिधियों को देना चाहिये , इस मामले में परियोजना अधिकारी से बात की जाएगी 
वीरसिंह भूरिया , थांदला विधायक।

Post a Comment

Previous Post Next Post