50 से अधिक गांव को जोड़ने वाली पुलिया के नीचे भर जाता है पानी | 50 se adhik ganv ko jodne wali puliya ke niche

50 से अधिक गांव को जोड़ने वाली पुलिया के नीचे भर जाता है पानी

50 से अधिक गांव को जोड़ने वाली पुलिया के नीचे भर जाता है पानी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - चित्र में आप जो देख रहे हो यह किसी फिल्म के पर्दे का दृश्य नहीं ना ही किसी लाइटिंग साउंड का डेकोरेशन है यह चित्र है धामनोद के बाहरी छोर पर स्थित  पुलिया का जो बारिश में जलमग्न हो गई है हमारे संवाददाता ने जब रात्रि 8:00 बजे जाकर वहां पर देखा की पुलिया पर करीब 4 से अधिक फिट पानी  में ग्रामीण यह रास्ता पार कर रहे हैं वाहन पानी में डालने से  कई लोगों के वाहन बंद हो चुके हैं तो कई लोग रास्ता बदलकर सुंदरेल मार्ग  से जा रहे हैं गौरतलब है कि  सेमलदा उमरबन कालीबाड़ी मार्ग करीब 50 गांव से अधिक गांवो एंव हजारों ग्रामीणों  के आवाजाही का एकमात्र रास्ता है वहां पर शुरुआत से ही टोल कंपनी के नकारात्मक कार्यप्रणाली की वजह से बारिश में पानी लाबालब भर जाता है

 कई वाहन चालकों के वाहन बंद

वाहन चालक सीधे निकलने के चक्कर में जब अपने वाहन पुलिया के नीचे पानी से निकालने हैं तो इस बीच कई वाहन चालकों के वाहन बंद हो गए ग्रामीण देवकरण कुशवाह बाबूलाल कुशवाह पप्पू गुप्ता दिनेश राठौर अशोक राठौड़ परसराम राठौड़ कैलाश राठौड़ आदि ने बताया कि यह मार्ग हमारे घर तक पहुंचने का एक ही सुगम मार्ग है लेकिन पुलिया कर नीचे पानी भरने की वजह से जब उपरोक्त मार्ग पर वजन डालते हैं तो वाहन बंद हो जाते हैं वंहा पर टोल कंपनी ने पर्याप्त निकासी नहीं की इस वजह से आए दिन समस्याओं का सामना उठाना पड़ता है आवश्यकता है समस्या के समाधान और निजात की

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News