मरीजो को फल किए वितरित | Marijo ko fal kiye vitrit

मरीजो को फल किए वितरित

मरीजो को फल किए वितरित

कल्याणपुरा (अली असगर बोहरा) - भारत देश के यशवी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिवस जो कि आगामी 17 सितंबर को हे जिसके उपलक्ष्य कल्याणपुरा मण्डल के सामूदायिक स्वाथ्य केंद्र पर सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया गया जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए कार्यक्रम में जिले के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष व कल्याणपुरा मण्डल के प्रभारी ओमप्रकाश राय,व कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष व सेवासप्ताह के जिले के सह प्रभारी सुरेश चौहान भुरू भाई उपस्थित रहे। जिले के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व में कल्याणपुरा मण्डल के समस्त पदाधिकारीयो व कार्यकत्ताओं में सिंगल यूस प्लास्टिक का त्याग करने व स्वच्छता अभियान में अपने गांव ,मोहले तथा घर के आस पास स्वच्छता बनाय रखने का संकल्प भी लिया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर ने किया व आभार मण्डल के आई टी सेल प्रभारी प्रकाश चौहान ने माना।

मरीजो को फल किए वितरित

Post a Comment

Previous Post Next Post