भक्तों ने की दादा धूनीवाले की आराधना
रेमंड बोरगांव (चेतन साहू) - बोरगांव नगर मे शनिवार को भारी तादाद में दादा के भक्त शामिल होकर नगर बोरगांव के गोहठान मोहल्ला में स्थित मंदिर के पास दादा धूनीवाले के प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में दादा भक्तगण कार्यक्रम में शामिल होकर गुरु पूजन एवं आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया शाम 5 बजे से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में यहां पर दादा भक्तगण उपस्थित होकर महा प्रसाद ग्रहण किया जिसमें रमेश चौहान, अरुण धुर्वे, रमेश राऊत, सौरभ नमकीन वाले नागपुर, बंटी राऊत, डोडू इरपाचे एवं भक्तगण सम्मिलित हुए।
Tags
chhindwada