पीथमपुर चौपाटी स्थित पेट्रोल पंप को मिलिट्री और पुलिस ने घेरा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू नीमच रोड चौपाटी स्थित भारत पैट्रोलियम पंप की जगह पर मिलिट्री की जमीन पर कब्जा कर पंप की अनुमति, लेकर पेट्रोल पंप चालू हो गया था, न्यायालय में में केस चल रहा था, जमीन का आदेशमिलिट्री न्यालय सेआदेश मिलने पर आज सुबह 8:00 बजे करीब पुलिस और मिलिट्री दोनों मिलकर कब्जा करने पहुंचे, चारों तरफ से पंप को सील कर दिया, एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया, सड़क पर एंबुलेंस मिलिट्री के वाहन पुलिस वाहन अग्निशमन की गाड़ी भारी तादाद में खड़े हैं ।खबर लिखे जाने तक तोड़फोड़ चालू नहीं हुई है। सेना अपने संसाधनों सहित एंबुलेंस ब्रज वाहन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व जवानों हथियारों से लैस दिखे।
पूर्व में भी इस नंबर मिलिट्री और पेट्रोल पंप मालिक सिद्दीक लाला के बीच कार्रवाई की गई थी उस समय सिद्धीक लाला मैं अपने पेपर देखा कर कार्रवाई रुकवा दी थी।
अब देखो क्या होता है। अभी 9:30 बजे तक समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही शुरू नहीं हुई।