श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कम्युनिटी हाल में चल रही भागवत कथा में रविवार को व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री शिवम् बापु जी के मुखारविंद से लगातार ज्ञान व भक्ति की अविरल धारा का प्रवाह, भागवत कथा में भारी भीड़ कथा सुनने के लिए आ रही है। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा को विस्तार से सुनाया गया।
आज भागवत कथा में प्रमुख रूप से देवेंद्र पटेल, अमृत जैन ,तेजराम राठौर, पार्षद बालचंद प्रजापति,घनश्याम वैष्णव , रमेश चंद्र मिश्रा, राजशेखर शास्त्री ,के के सी शर्मा ,प्रदीप द्विवेदी, राजीव मजूमदार ,गौरव पांडे ,सहित आदि लोगों ने आरती में भाग लिया । आयोजक किरण शास्त्री ने कथावाचक शिवम बापू द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। आज भागवत कथा में छुट्टी होने से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कथा सुनने के लिए पहुंचे।
Tags
dhar-nimad

