श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई | Shri krishn ki baal lilao ki katha sunai

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई 

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कम्युनिटी हाल में चल रही भागवत कथा में रविवार को व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री शिवम् बापु जी के मुखारविंद से लगातार ज्ञान व भक्ति की अविरल धारा का प्रवाह, भागवत कथा में भारी भीड़ कथा सुनने के लिए आ रही है।  भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा को विस्तार से सुनाया गया।

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाई

आज भागवत कथा में प्रमुख रूप से  देवेंद्र पटेल, अमृत जैन ,तेजराम राठौर, पार्षद बालचंद प्रजापति,घनश्याम वैष्णव , रमेश चंद्र मिश्रा, राजशेखर शास्त्री ,के के सी शर्मा ,प्रदीप द्विवेदी, राजीव मजूमदार ,गौरव पांडे ,सहित आदि लोगों ने आरती में भाग लिया ।  आयोजक किरण शास्त्री ने कथावाचक शिवम बापू द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। आज भागवत कथा में छुट्टी होने से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कथा सुनने के लिए पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post