अमरवाड़ा विधायक के निज सचिव को दी गई जन्मदिन की बधाई | Amarwada vidhayak ke nij sachiv ko di janmdin ki badhai

अमरवाड़ा विधायक के निज सचिव को दी गई जन्मदिन की बधाई


हर्रई/ छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के विश्वासपात्र और हमारे लाडले विधायक राजा कमलेश शाह जी अमरवाड़ा के निज  विसवास पात्र ओर हम छोटे भाई और बड़े भाइयो का हर दुख सुख में साथ देने बाले विधायक निज सचिव मोहन नेमा जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ब्लॉक एनयुएसआई हर्रई मोहन भैया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देते हुये उनके लम्बे उम्र की कामना करती है। 

जब से मोहन भैया ने विधायक जी निज सचिव के उच्च पद पर कार्य किया है। जब से अमरवाड़ा की जनता बहुत खुश है सभी लोगो मे हर्ष का माहौल है। आदिवासी लोग तो बहुत उत्साहित है। उनके साथ साथ हम लोग भी बहुत ख़ुश है। हम nusi के पद अधिकारियों को बहुत खुशी होती है। के हमारा भाई इतनी कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिली है। लिकेन 1 बात तो जरूर है। मोहन भैया ने कभी किसी के साथ गलत नही किया है। जितना हो सका उतने से ज्यादा किया है। जितना बोले उतना कम है कहते हैं कि अच्छे व्यक्ति की हमेशा अच्छाई सामने आती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post